सबसे लंबा केवल पुल (सुदर्शन सेतु)

3 1 0
                                    

24 - 25 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गुजरात दौरा किया। पहले प्रधानमंत्री जी ने समुद्र में विलुप्त हुई पुरातन द्वारिका का दर्शन - पूजन - आराधना की 25 फरवरी 2024 को ब्रह्म मुहूर्त में।
उसी दिन सुबह सवेरे ओखा मुख्य भूमि को बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले 2.50 किलोमीटर लंबे, चार लेन,दोनों और 2.50 मी फुटपाथ, फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों में लगे सोलर पैनलों द्वारा बिजली से जगमग 978 करोड़ की लागत से बने देश के सबसे लंबे केबल आधारित पुल का (सुदर्शन सेतु) का लोकार्पण किया।
अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पुल का शिलान्यास किया था। अब द्वारकाधीश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को नाव द्वारा समुद्र से नहीं जाना पड़ेगा।
सुदर्शन सेतु के दोनों और (भागवत गीता) के अंकित श्लोक तथा भगवान कृष्ण की छवियों से सजा फुटपाथ आकर्षण का केंद्र है।
इस पुल पर (12 व्यू प्वाइंट गैलरी) बनी हुई हैं उनके द्वारा पर्यटक आसपास का नजारा देख सकते हैं। इस पुल से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री जी ने अपना जो वादा किया था उसे पूरा किया।

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now