सीमा सुरक्षा के लिए सेला सुरंग

5 1 0
                                    

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 मार्च 2024 को अरुणाचल प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा की।
असम के तेजपुर से अरुणाचल के तवांग को जोड़ने वाली सड़क पर पश्चिम कामेंग जिले में बनी (सेला सुरंग) का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 मार्च 2024 को किया।
कई करोड़ की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी किया और वहां की जनता को भी संबोधित किया।
825 करोड़ की लागत, 13700 फीट की ऊंचाई पर बनी, सबसे लंबी इस (सेला सुरंग) की फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी जी ने आधारशिला रखी थी।
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा पूरे किए गए इस प्रोजेक्ट में दो सुरंगे तथा एक लिंक रोड शामिल है। इस सुरंग के निर्माण से चीन सीमा की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम हो गई है।
परिस्थितियों के अनुसार वाहन द्वारा अब सेना, वेपंस और रसद पहुंचने में आसानी भी होगी और समय भी कम लगेगा।

आजादी का अमृत कालजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें