लता मंगेशकर के (लता चौक) का लोकार्पण

7 2 0
                                    

आजादी के अमृत काल में भारत की विभूति *स्वर कोकिला* लता मंगेशकर जी का राम नगरी में (लता मंगेशकर चौक) का लोकार्पण 28 सितंबर 2022 को यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
लता मंगेशकर जी भगवान राम के अनन्य भक्त थीं। श्रीराम की सबसे बड़ी आराधिका की यादों को अयोध्या में सजाया गया है।इस चौक पर कांस्य की वीणा स्थापित है। वीणा की लंबाई 40 फीट और ऊंचाई 12 फीट है। कांस्य की इस वीणा का वजन 12 टन है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राम की पौड़ी और सरयू नदी के करीब बने (लता मंगेशकर चौक) के लोकार्पण के अवसर पर वीडियो के माध्यम से लता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। संदेश का कार्यक्रम स्थल (राम कथा पार्क) में प्रसारित हुआ।
इस अवसर प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा----- लता दीदी श्री राम की आराधना करती थी आज उनका नाम अयोध्या से जुड़ गया है। यह चौक राम की पौड़ी और सरयू के पास है, उनकी श्रद्धांजलि देने के लिए यह स्थान महत्वपूर्ण है।
जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ था, तो उन्होंने फोन पर मुझसे खुशी तथा आनंद साझा किया था। लता दीदी जनसेवा तथा नागरिक कर्तव्यों के लिए हर समय तत्पर रहती थीं। लता जी की तरह सभी लोग नागरिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे मुझे ऐसा विश्वास है।
लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण की फोटो ऊपर है-----धर्मे

आजादी का अमृत कालNơi câu chuyện tồn tại. Hãy khám phá bây giờ