गंगा पर तैरता हुआ सीएनजी स्टेशन

6 1 0
                                    

पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, अवसान, शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप पुरी ने रविवार 26 नवंबर 2023 को काशी के संत रविदास घाट पर तैरते हुए मोबाइल रिफ्यूलिंग (एम आर यू) दूसरे सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया।
नमो घाट पर वाराणसी में फ्लोटिंग सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) स्टेशन विश्व का पहला तैरता हुआ स्टेशन पहले से बना हुआ है। गेल और सी एन एन के समझौते के अनुसार नाविकों की नावों के डीजल, पेट्रोल इंजन बदले गए हैं।
अब गंगा में सीएनजी की नाव चलेंगी, प्रदूषण रहित सुविधाजनक नाव संचालन संभव हो जाएगा। नाविकों को (सीएनजी गैस) इन तैरते हुए सीएनजी स्टेशनों से उपलब्ध होगी।

आजादी का अमृत कालМесто, где живут истории. Откройте их для себя