रामनगरी में जल पर्यटन

6 1 0
                                    

आजादी के अमृत काल में रविवार 3 सितंबर 2023 को रामनगरी अयोध्या में रामायण में वर्णित 'गिद्धराज' के नाम पर बना (जटायु क्रूज) रामायण के प्रसंगों से सुसज्जित सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंच गया है।
आंतरिक सजावट के बाद 2 दिन के बाद 6 सितंबर 2013 को जटायु के जल पर्यटन हेतु सरयू नदी में उतरकर इसका संचालन शुरू कर दिया गया है ।
नगर निगम तथा क्रूज लाइन के बीच अनुबंध के चलते पर्यटन 1 घंटे का है। यात्रा नया घाट से चलकर गुप्तार घाट पहुंचकर वहां 10 - 15 मिनट के विश्राम के बाद वापसी होगी। यह यात्रा 10 किलोमीटर की है किराया ₹300 आम लोगों की पहुंच के अंदर है।इस क्रूज में 100 लोग यात्रा कर सकेंगे जिन में 30 लोग क्रूज की छत पर तथा70 लोग अंदर बैठकर यात्रा कर सकेंगे। अयोध्या के मंदिरों तथा वहां के भव्य नजारे का दर्शन पर्यटक कर सकेंगे।
वाराणसी के बाद अयोध्या का यह दूसरा जल पर्यटन जटायु श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सरयू नदी में उतारा गया है ------

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now