बांके बिहारी जी का गलियारा

6 2 0
                                    

(आजादी का अमृत महोत्सव) तथा अब (अमृत काल) के समय में महाकाल, श्री राम मंदिर, काशी विश्वनाथ तथा देश के धार्मिक, ऐतिहासिक धरोहरों के पुनरुत्थान के साथ अब श्री बांके बिहारी जी के गलियारे के निर्माण की तैयारी हो रही है।
जनवरी 2023 में भवनों के चिन्हांकन का कार्य पूरा हो चुका है। 10000 वर्ग मीटर का होगा ऊपरी तल।
अगल-बगल श्रद्धालुओं के चढ़ने की सीढ़ियों के बीच होगा फव्वारा। ऊपरी तल पर पहुंचते ही होंगे गर्भ ग्रह में बिहारी जी के दर्शन।
जूता घर, सामान घर, सार्वजनिक सुविधाएं, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा सुविधाएं, विशिष्ट अतिथि कक्ष, 18 वर्ग मीटर के प्रतीक्षालय के साथ 10000 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था के साथ प्राकृतिक सौंदर्य से सजा होगा श्री बांके बिहारी जी का दरबार।
20 - 25 मीटर चौड़े दो रास्ते मंदिर पहुंचने के (पहला जुगल घाट) से (दूसरा विद्यापीठ चौराहे) से। नए परिसर में 900 मीटर का परिक्रमा मार्ग भी होगा।
प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। हरी झंडी मिलते ही 5 एकड़ जमीन पर 506 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू कर दिया जाएगा।
श्री बांके बिहारी जी के मंदिर के गलियारे की फोटो ऊपर है-----

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now