नवाचार की ऊर्जा - पर्यावरण संरक्षण

10 1 0
                                    

14 दिसंबर को (राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस) के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है, अनेक उपायों से ऊर्जा संरक्षण के साथ पर्यावरण बचाकर मानव जीवन स्वस्थ बनाना।
नवाचारों की ऊर्जा का कमाल----
१---- मध्य प्रदेश में रानी (कमलापति रेलवे स्टेशन) सहित 12 स्टेशनों पर सोलर पैनल तथा बिजली का उपयोग होता है, जिसमें 30% लाइट चालू रहती हैं, 70% सर्किट ऑटोमेटिक प्रणाली के प्रयोग से ट्रेन आने पर रोशन होने वाली लाइटों से बिजली बचत के साथ धन बचत तथा पर्यावरण संरक्षण किया जा रहा है।
२---- मध्य प्रदेश में ही सांची के निकट बड़ी संख्या में सोलर पैनल लगाए गए हैं। इनसे हर घर बिजली, पहाड़ों पर संयंत्र से नगरीय जरूरत पूरी हो रही है तथा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आने से गांव शहर हुए आत्मनिर्भर। जल निकायों से ऊर्जा उत्पादन पर विचार हो रहा है।
३----- दिल्ली - मेरठ कॉरिडोर पर फर्राटे भर रही (रैपिड ट्रेन) समय के साथ बिजली भी बचा रही है। (ग्रीन बिल्डिंग कोड) के संग पंजीकरण से कार्बन उत्सर्जन घट रहा है।
४------ बिहार के तालाब में तैरता हुआ सोलर संयंत्र बिजली बचा रहा है। 8000 फ्लोटर पर लगे सोलर पैनल से हो रहा है बिजली उत्पादन। दरभंगा में पानी के कारण हो रहा है अधिक बिजली उत्पादन।
सभी के कोलाज की फोटो ऊपर है------

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now