लोक जीवी काशी विश्वनाथ धाम

5 2 0
                                    

आजादी के अमृत काल में शिव की नगरी काशी का नव्य - भव्य रूप-----
13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गंगा स्नान करके जल पात्र में गंगा जल भरकर नवनिर्मित गंगा द्वार से मंदिर में प्रवेश किया था। उसके अगले पल पूजा- अनुष्ठान के साथ नव्य भव्य- रुप- स्वरुप का *काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर* का दिव्य रूप लोकार्पित किया था।
1 साल बाद 13 दिसंबर 2022 को फिर 1 वर्ष पुरानी याद के साथ मंदिर की आभा---- नया घाट, असि घाट, अस्सी घाट नमो घाट, मणिकर्णिका घाट तथा अन्य सभी घाटों और मनोरम काशी के द्वारों की रूप सज्जा से जुड़ी काशी (शिव नगरी) का काया और आध्यात्मिक माया में अभ्युदय हुआ है। विस्तारित हुआ वैश्विक काशी का लोक जीवी फलक।
शिव धाम का चढ़ावा सन २०१८ में 14 करोड़ था। इस एक साल में (सात करोड़ भक्त धाम को देखने - पूजन करने आए। मंदिर ट्रस्ट को इस साल मिला 50 करोड़ का चढ़ावा। एक भक्त 60 किलो सोना इसी साल चढ़ाया।
काशी विश्वनाथ धाम तथा धाम का कोरिडोर सभी आकर्षणों के साथ सजा संवरा गौरवान्वित हो रहा है। यहां के निवासी आर्थिक रूप से सक्षम हुए हैं।
काशी विश्वनाथ धाम तथा कॉरिडोर की फोटो ऊपर है।

आजादी का अमृत कालKde žijí příběhy. Začni objevovat