श्री सीताराम जी का विवाह उत्सव

8 1 0
                                    

अगहन शुक्ल पक्ष की पंचमी रविवार 17 दिसंबर 2023 को सीताराम विवाह उत्सव अयोध्या में मनाया गया, निकाली गईं राम बारात। यूं तो यह उत्सव इस दिन हर वर्ष ही मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर जनमानस में अलग ही उमंग - उत्साह था। इस प्रकार चमक आस्था का सूर्य।वैसे श्री राम बारात पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से निकली जाती है।
अयोध्या में जानकी महल, कनक भवन, दशरथ महल, रंग महल, लक्ष्मण किला सहित अन्य मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों से निकल गई राम बारात। श्री राम जी की शादी के अनुष्ठानों के साथ यज्ञ, भजन, विवाह उत्सव के साथ अपने आराध्य - आराध्या की भक्ति में लीन दिखाई दी अयोध्या नगरी।
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के सु अवसर पर श्री राम सीता के गृह प्रवेश 22 जनवरी 2024 से पहले सीता जी के मायके से भात के माध्यम से 1100 टोकरियों में फल, मेवा, मिष्ठान्न तथा सौ टोकरियों में अन्य वस्तुएं, वस्त्र आदि आएगा। सीता जी के वस्त्रों एवं श्रृंगार के समान के अलावा भगवान श्री राम के लिए पीले वस्त्र भी लाए जाएंगे।
टोकरियों का निर्माण किया जा रहा है, उन्हें लाल - पीले वस्त्रों से सजा कर सामान रख कर तैयार किया जा रहा है।
श्री राम बारात की भव्य फोटो ऊपर है -----

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now