वायु सेना की ताकत (हेलीकॉप्टर प्रचंड)

6 2 0
                                    

           आजादी के अमृत काल में *प्रचंड* नाम के हल्के स्वदेशी हेलीकॉप्टरों के शामिल होने से वायुसेना की ताकत बढ़ी।
           इतिहास रचते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में देश की प्रमुख सरकारी (एयरोस्पेस कंपनी) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( एच ए एल) द्वारा विकसित और निर्मित हल्के हेलीकॉप्टर (एचसीएल) को वायुसेना में शामिल किया गया।
           इसकी जबरदस्त युद्धक क्षमता को देखते हुए श्री राजनाथ सिंह ने इसका नाम *प्रचंड* रखा है। 
          रक्षा मंत्री ने जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर नए (सीडीएस) अनिल चौहान और वायु सेना एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी की मौजूदगी में चार प्रचंड हल्के हेलीकॉप्टरों के बेड़े को वायु सेना को सौंप दिया गया। सर्वधर्म प्रार्थना, पारंपरिक सलामी के साथ।
        इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा--- वायुसेना की क्षमता में (एचसीएल) से इजाफा होगा। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी थी।
        हेलीकॉप्टर की हथियार प्रणाली------
      २० मिनी बुर्ज गन, राकेट सिस्टम, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, दुश्मन की वायु रक्षा प्रणाली विध्वंसक (डीईएडी)से लैस।
          इनकी क्षमता का पूरा विवरण तथा हल्के हेलीकॉप्टर *प्रचंड* की फोटो ऊपर है।    

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now