श्री राम मंदिर निर्माण हेतु

3 2 0
                                    

आजादी के अमृत काल में भगवान *श्री राम मंदिर* में निर्माणाधीन 44 दरवाजों के निर्माण के लिए विशेषज्ञों की सलाह पर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर वन क्षेत्र *श्री राम जी की दादी के मायके* से सागौन की लकड़ी 1700 घनफुट लाई जा रही है।
श्री राम मंदिर का प्रथम तल अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। तेजी से चल रहे निर्माण कार्य में विद्युतीकरण, यात्रियों की सुविधा के विकास के साथ दरवाजों के निर्माण को प्राथमिकता से लिया जा रहा है।
29 मार्च 2023 बुधवार को चंद्रपुर में बाबा रामदेव, जग्गी वासुदेव, श्री श्री रवी शंकर तथा रामायण के राम- सीता- लक्ष्मण की उपस्थिति में लकड़ियों की पहली खेप 400 घन फुट लकड़ी भव्य पूजन के बाद अयोध्या लाई जा रही है।
महाराष्ट्र वन विभाग श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मुफ्त लकड़ी देना चाह रहा था, मगर *श्री राम मंदिर ट्रस्ट* ने मना कर दिया है, इस कारण कम कीमत पर यह लकड़ी अयोध्या के लिए भेजी जा रही है।
श्री राम मंदिर को भव्यता देने के लिए राजस्थान से लाल पत्थर लाया गया है जिस पर स्वास्तिक, ओम्, मोर तथा अन्य धार्मिक चिन्हों की अंकित किया जाएगा।
2023 तक श्री राम मंदिर का प्रथम तल तैयार हो जाएगा और श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया जाएगा।

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now