2023 में भारत जी-20 का अध्यक्ष

5 2 0
                                    

आजादी के अमृत कल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में भारत जी-20 ग्रुप की अध्यक्षता कर रहा है।इस पूरे वर्ष में भारत में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 75 शहरों में 75 जी - 20 सम्मेलन कर रहा है, इसी कड़ी में 22 मई 2023 को तीन दिवसीय जी - 20 सम्मेलन कश्मीर में हुआ यह एक बहुत महत्वपूर्ण अवसर था।
इस सम्मेलन में 20 देशों के 150 प्रतिनिधियों ने जी - 20 सम्मेलन में भाग लिया। *वसुधैव कुटुंबकम्* की तर्ज पर पूरे विश्व की हर समस्या पर विमर्श हुआ।
कश्मीर में पूरी सुरक्षा के साथ सभी ने पर्यटन, खरीददारी तथा यहां की खूबसूरती का आनंद उठाया। सभी ने कहा -----धरती का स्वर्ग यहीं पर है, इसकी खूबसूरती निहार ने आज 20 देश आए कल 200 भी आएंगे।
24 मई 2023 से पांच दिवसीय दूसरा जी - 20 सम्मेलन (उत्तराखंड ऋषिकेश) के *परमार्थ निकेतन* में गंगा आरती के बाद शुरू हुआ। यह (एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप) की तहत शुरू हुआ, सभी विदेशी मेहमानों ने इसमें भाग लिया। जय हिन्द -----

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now