डिफेंस एक्सपो, भारत की ताकत

9 2 0
                                    

18 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के गांधीनगर में (डिफेंस एक्सपो) का उद्घाटन किया। सेना प्रमुख मनोज पांडे ने स्वदेशी हथियार प्रणालियों की सराहना की। इस अवसर पर रक्षा सचिव ने अफ्रीकी देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक में कीं।
वायु सेना की ताकत अधिक एयरबेस होने से बढ़ती है, इसीलिए दक्षिण-पश्चिम वायु सेना को कमान देने को डीसा क्षेत्र में एयर बेस का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी ने किया।
अभी पाक सीमा से सटी वायुसेना जामनगर, भुज और नलिया एयरबेस से कमान संभालती है, डीसा एयरबेस से यह दूरी कम हो जाएगी, और पाक की नापाक हरकतों को नाकाम करने की क्षमता बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की एनडीए सरकार ने 2000 में इसका विचार किया था, पर अमल नहीं हुआ। सिर्फ 4000 एकड़ भूमि अधिग्रहण की गई थी।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने इसे 2017 में स्वीकृति दी,तब कार्य में तेजी आई। इस एयर बेस पर 1000 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप, 4000 करोड़ लागत, युद्ध के समय लड़ाकू विमान तेजस, मिग - 29 विमानों की सुरक्षा के लिए ढांचे, युद्धक विमानों की तैनाती के सभी साधन होंगे। इसे 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।।

आजादी का अमृत कालNơi câu chuyện tồn tại. Hãy khám phá bây giờ