भारतीय रक्षकों (जवानों) के साथ दीपावली

3 1 0
                                    

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2014 में सियाचिन में, 2015 में अमृतसर पंजाब में, 2016 में चांगो गांव किन्नौर जिला हिमाचल में, 2017 में गुरेज वैली जम्मू कश्मीर में, 2018 में चमोली उत्तराखंड में, 2019 में राजौरी जम्मू कश्मीर में, 2020 में जैसलमेर राजस्थान में, 2021 में नौशेरा सेक्टर (पाक सीमा) पर, 2022 में कारगिल में, इस तरह हर वर्ष जवानों के साथ दिवाली मानते आए हैं।
12 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने चीन सीमा से 2 किलोमीटर पहले लापचा चैक पोस्ट पर (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दीपावली मनाई।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा---- "जहां राम वहीं अयोध्या, जहां भारतीय सेना वहीं मेरा त्यौहार" मैं तैयार हूं, मैं चौकन्ना हूं ------
आगे बोले ---- दम हमारा है तो कदम भी हमारे ही होंगे, आज हौसला भी हमारा और हथियार भी हमारे हैं। खिलाड़ी हमारे हैं तो खेल भी हमारा होगा। आज भारत दृड़ संकल्प के साथ अपने युवाओं - जवानों की ताकत के बल पर आत्मनिर्भरता के साथ सृष्टि की गाथा लिखने को तैयार है।
जय जवान--- जय भारत--- जय जन्मभूमि-- जय हिंद, वंदे मातरम्

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now