छत्तीसगढ़ का 'प्रयाग' धार्मिक व प्राकृतिक

5 1 0
                                    

आजादी के अमृत काल में एक और धार्मिक स्थल का संगम-----
रायपुर से 45 किलोमीटर दूर *राजीव लोचन मंदिर* के गर्भ गृह में श्री हरि विष्णु विराजमान है। यह महानदी, पैरी और सोढूर इन तीन नदियों के संगम *प्रयाग* नामक स्थान पर गरियाबंद जिले में है।
साथ में जांगजीर-चांपा का शिव नारायण मंदिर, कबीरधाम के भोरमदेव मंदिर, बलोदा बाजार जिले के सतनामी समाज के बाबा घासीदास की जन्म स्थली, गिरौदपुरी धाम में क़ुतुब मीनार से ऊंचा जैतखंभ है।
राजीव लोचन मंदिर के पास कुलेश्वर महादेव मंदिर तथा प्रकृति के दर्शन रोमांचकारी हैं। यहां दिसंबर, मार्च तथा महाशिवरात्रि पर मेला लगता है।
यह पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए धार्मिक तथा प्रकृति के अनुपम दर्शनों का संगम है।
राजीव लोचन मंदिर के अनुपम दृश्य और उसकी रचना के बारे में जानकारी की फोटो ऊपर है।

आजादी का अमृत कालWhere stories live. Discover now