अजनबी

35 1 0
                                    

कुछ रिश्तों में कुछ तकरार नहीं होती
पर न जाणे क्यों, आपस में कोई बात नहीं होती

दिल के अच्छे वो भी हैं,
दिल से बच्चे हम भी हैं,

इक दुजे की बुराई, हमसे नहीं होती
पर न जाणे क्यों, ये खामोशी भुलाई नहीं जाती

माना, नजरो से नजर, हर बार नहीं होती
पर हो भी गई, आपस में कोई बात नहीं होती

माना हैं अजनबी, पर अजनबी बात नहीं करते
ऐसा कानून तो शायद, दुश्मन भी नहीं करते

हा कोई नुकसान नही बात करके,
पर कोई फायदा भी तो नहीं मुह मोडके

हर बात फायदे-नुकसान से नापने, हम ब्यापारी तो नही
मुस्कराकर खैरियत ही पूछें, क्या इतनी भी इंसानियत नहीं?

कुछ रिश्तों में, कुछ तकरार नहीं होती
पर न जाणे क्यों, आपस में कोई बात नहीं होती


#SwapnilThakur
5th March 2023

www.swapnilthakur.com

#SwapnilThakur

#AlmightysEmbryo

#AlmightysLegend #SwapnilThakur #Ikigai #MyIkigai

Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now