बेगैरत ज़माना

22 1 0
                                    

शायद आप सोचतीं हों, ना ये मेरी उम्र है ना सही जगह
पर तुम्हें चाहने से ना रोकेंगी, मुझे कोई वजह

आखिर आप मेरा सच्चा प्यार जो हो, पांचवा ही सही
यक़ीन दिला देंगे, दिल अट्ठारह का है, पहले कभी मिलों तो कहीं

यह जगह भी है बड़ी डरावनी,
ऐसा नहीं है के अपनी प्यारी बीवी से डरता हु
पर अपना सर, और तीसरी के दिए फूलदान से भी थोडा प्यार करता ही हु

कब तक खिड़की से झांकु,
कभी छत पर भी आप आओ तो सही
यक़ीन दिला दूँगा, दिल अट्ठारह का है, और छत जगह भी बेहतरीन
सिर्फ़ मुस्कुराते देखना है, हँसी है ही आपकी इतनी हसीन

आदमी बुरा नहीं, बस दिल के हाथो हु मज़बूर
वादा है, सिर्फ दुर से देखूंगा, फ़िर निकल जाउंगा शराफत से कहीं दुर
आप बेचैन मत होना, मत पूछना 'कहा'?
शायद, अपने छठे सच्चे प्यार की तलाश में

अरे सुनो तो...

किसी ज्योतिषी ने कहा था, छठा प्यार मेरी बीवी ही रहेगी
और इस बार वह भी, मुझसे लडाई नहीं, सिर्फ़ प्यार करेगी
प्यार फुलेगा फलेगा, नए से हमारा
और छठे तक पहुंचने का, आप ही हो सहारा

देखो नाराज मत होना,

आप की कातिल हंसी देख, लगा तो जरूर
रुक जाऊ पांचवी पर, भूलो छठी का नूर
पर उसी ज्योतिषी का भगत, है तुम्हारा शौहर
आपके कमीने शोहर जी, मुझसे शरीफ तो बिल्कुल नहीं
मेरी खिड़की से नजरें उनकी भी, जल्दी से हटती नहीं

देखो आपका शौहर फिर से झांक रहा,
आपने उसे अब तक कुछ क्यों नहीं कहा
अगर फूलदान नहीं घर में, मुझसे कह दिया होता
या फिर निशाना आपका खराब है? अपनी बीवी से मिलवा दिया होता

रुको ज़रा अपनी खिड़की लगाता हूं
बीवी कहां बिजी है, वह भी झांक कर आता हूं
आखिर, बेगैरत पड़ोसी से मुझे अपनी बीवी को भी है बचाना
जमाना बड़ा खराब है, पर तुम छत पर जरूर आना

आओगी ना ?
तुम्हारा सच्चा आशिक

#SwapnilThakur
#AlmightysEmbryo
#NadaniyaDilKi

Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now