मेरा प्यार

30 0 0
                                    

सबसे ज्यादा, तुम्हें है चाहा
इतना प्यार करने वाला, तुम्हें मिलेगा कहा
ना मिली ख्वाबों में भी, मैंने ढूँढा सारा जहा
तुम से ही  खिला है, मेरा ये आशिया

तुम हो, तो जिंदगी पूरी है
तुम बिन, जिंदगी अधुरी है

तेरी हंसी से खिलती हैं, मेरे दिल की बाग
तुझसे दूरी का खयाल भी, लगाता हैं दिल में आग

रहना चाहता हू, हर पल साथ तेरे
तेरे ही संग लू , मैं अगले जनम भी फेरे

तुझ बिन कैसे जिऊँगा, रहती हैं चिंता घेरे
न बिछड़ना कभी, यहीं मांगू भगवान से हर सवेरे

सबसे ज्यादा, तुम्हें है चाहा
तुम ही बताओ, इतना प्यार करने वाले, अब मिलते है कहा
ना मिली ख्वाबों में भी, मैंने ढूँढा सारा जहा
तुम से ही  खिला है, मेरा ये आशिया

#SwapnilThakur

www.Swapnilthakur.com

18th November 2021
10 PM
TTC - 30 mins

Nadaniya...Dil KiOù les histoires vivent. Découvrez maintenant