अधेड उम्र का प्यार

19 1 0
                                    

अजीब सी कश्मकश है
चाहे, या ना तुम्हारी हंसी को,
दिल बड़ा बेचैन है

चाहने की ना उम्र है यह,
ना ही सही जगह
फिर भी मुड़ मुड़ के देखता हूं
मुस्कुराहट तेरी, है इसकी एक वजह

सब कुछ तो सही चल रहा है,
फिर भी पता नहीं कुछ बेचैनीसी है 
तबसे, जब से तुम्हें हंसते हुए देखा है लगता है,
यूं ही हंसती रहो और मैं देखता रहूं
चाहता हूं तुम बुरा ना मानो, पर तुमसे यह कैसे कहु

कुछ अजीब सी कश्मकश है
किसी की मुस्कुराहट को चाहना क्या पाप है?

शायद कुछ तो सही नहीं चाहने में
इसीलिए हिचकिचा रहा हूं बताने में
पर बिन बताए भी रहा नहीं जाता
अपनी भावनाओं को दिल में दबाना नहीं जानता

दे दो अनुमति मुस्कुराहट को देखने की
नहीं चाह कुछ और मेरी 
मुस्कुराना बस, जब गुजरो सामने से,
बुरा ना मानना जब देखुं चुपके से

मै जानता हूं, चाहने की ना ये उम्र है,
ना ही सही जगह
पर अजीबसी कश्मकश है, क्या करुं?

- Swapnil Thakur

#AlmightysEmbryo #SwapnilThakur
#NadaniyaDilKi

Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now