Corona और मेरी जंग

48 1 0
                                    

साल भर से बैठे थे घर में
Corona ना हो जाये, थे इस डर में

उंगलियां थक गई sanitize करते करते
बर्तन भी मांझ लिये बीवी को ड़रते ड़रते

Birthday का गिफ्ट भी, anniversary पे खोला
Cancel कर दिया शिमला प्लान, और राइड गंडोला

मास्क भीं बनवाया, डिजाइनर वाला
मास्क के बाहर का मुंह, हो गया काला

योद्धाओ को सलाम कर, पीटी जोश में थाली
जो बीमारी को हव्वा कहता, मारी उसको गाली

हल्दी, मुलेठी, शहद और खाया रोज बकरा
अंडे भीं हफ्ते भर में, ख़तम किये फिर अठरा

बीवी से भी सोशल distance बना कर ही रक्खा
ना गये किसी की मय्यत पे, ना दोस्त का था जब रोक्का

सब्जी भी खरीदली lockdown से पहले
मनमर्जी तेरी, तू जितना भी कायर कहले

वैक्सीन का डोस भी डर डर के लगवाया
दुसरे दिन से बुखार नें, बदन बहोत तपाया

मुझको नहीं, पापियों को होगा, इस आवेश में रहा नहीं
पर आज एक हफ्ता हो गया, बुखार अभीं तक गया नहीं

कतार में रुक, swab टेस्ट भी करवाया
Negative आया देख, मुझे दुबारा कतार में लगवाया

रिजल्ट में लगतीं देरी नें, कर दिया मुझको दंग
घुसा दिया लंबी मशीन में, कहा जेब रखो ना तंग

मुर्दा शिफ्ट हों गया, हुआ है एक बेड ख़ाली
जल्दी से पैसा भरदो, या नेता लाएगा अपनी साली

दवाई भीं क्या मुझको, घर से ही लानी थीं?
Advance मुझसे लेकर, क्या यहीं खबर सुनानी थीं?

पेड़ लगाते मेरे फोटो को, Insta पे like तो करों
साँस नहीं आ रहीं, cylinder में oxygen तों भरो...

मेरी आवाज़ कोई सुन क्यों नहीं रहा
प्लास्टिक में लपेट मुझे, घसीट रहें कहां?

स्वर्ग को जाती बुलेट ट्रेन में, बगल में बैठा Corona
बोला, देदी तुमको मुक्ती, अब तो दोस्ती करो ना

पुरा साल घर रह, हर कायदे को मैंने पाला है
फ़िर भीं मेरे घर में घुसा, तू झूठा नौटंकी साला है

देखो भाई,
मैं घडी देख कर काम नहीं करता
तेरी ही तरह, lockdown और पुलिस से नहीं डरता

Sanitizer तेरा, था बड़ा ही नकली
मास्क गले पे रखा था, तो पकडली तेरी उंगली

चल अब खुश हो जा, जहन्नुम से तुझे निकाला है
धरती पर तो तुमने, इंसानियत को बेच डाला है

उलझ गया था तु, रंगो को बांटने में
भूल गया था इंसानियत, इंसानो को काटने में

हर वन्य-जीव को तुने, राक्षसी रूप दिखाया है
तुझको कैसे मारा जाये, उन्होने मुझे सिखाया है

डॉक्टर और राजनेता में, तुझे मसीहा समझ ना आए
धत तेरी अकल पर, बेहतर है तू मर ही जाए

पिछे मुड़ कर देखा मैंने, कालाबजारी चल ही रहीं
भगवान, इंसान बना दे उनको, तब तक मैं सोता हु यहीं

25th April 2021
#SwapnilThakur
#AlmightysEmbryo
#NadaniyaDilKi





Nadaniya...Dil Kiजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें