मुझे चाहने वाली

62 1 0
                                    

हमसे भी किसी ने, मोहब्बत की थी
क्या बताऊँ कितनी, बेइंतहा की थी

वह सजती थी मेरे लिए, मेरे लिए संवरती थी
इक ऐसी लड़की थी, जो मुझ बेवफा से प्यार करती थी

मेरे ही सपने, लेकर के सोती, मेरी ही यादो में हंसती थी
मेरी बेवफाई से रोती, मुझे ही खोने से डरती थी

अपनी जान से भी ज्यादा, मुझे चाहती थी
बस तेरी बन रहूंगी, हमेशा मुझसे कहती थी

मेरे प्यार मे इतनी अंधी थी, मेरी आवारगी उसे न दिखती थी
जो दर्द ना दे, वह प्यार कैसा, कह हर जुल्म को मेरे सहती थी

अगर कहु छोड़ दे मुझे, उसकी आँखों से गंगा बहती थी
बगल में मेरी रहती थी, पर खत लंबे चौड़े लिखती थी

चुप चुप कर देखा करती थी, न मुस्कराउ तो, ख़फ़ा होती थी
ज़रा मुस्करा दु, तो सातवें आसमान में उड़ा करती थी
इक लड़की थी, जो मुझ बेवफा से प्यार करती थी

हमसे भी किसी ने, मोहब्बत की थी
क्या बताऊँ कितनी, बेइंतहा की थी

पर न जाने उसे क्यों जाने दिया
उसकी यादो ने फिर, न जीने दिया

ज़माने ने मुझे भी, खुन के आँसू रुलाया
मैं ढूँढता ही रह गया, पर वह कंधा नजर न आया

साथ थी तब उसकी, अहमियत समझ न पाया
कोई सच बता दें, वह हकीकत थी, या कोई माया

ज़माने ने जिसे, हर पल ठुकराया
उस नाचीज़ पे उसे, कैसे इतना प्यार आया

अब उसकी यादो के पन्नों पे, दर्द उतारता हूं
लो मान लिया, मैं आज उससे, उसके जितना ही प्यार करता हूं

मुझ से भी किसी ने, मोहब्बत की थी
क्या बताऊँ कितनी, बेइंतहा की थी

#SwapnilThakur
#NadaniyaDilKi
#ManavPuraan
7th October 2021
10:00 PM
Time to create: 2hrs

Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now