प्यार का नेटवर्क

37 1 0
                                    

आपका कॉल नहीं लग रहा l

मेरा तो दिल नहीं लग रहा l
जहां भी देखू धुआं ही धुआं
धुएं से झांकती सूरत आपकी
पूजा ही करलू, ऐसी मुरत आपकी

ऑनलाइन पूजा के लिए जरा कॉल तो करना
मैं फिर से भूल गया, आपका तो कॉल नहीं लग रहा
पर मत भूलो कि मेरा तो दिल नहीं लग रहा

कॉल तो खैर मैं भी लगा दूं
अपनी डायल लिस्ट में आपको जगा दूं
पर यह लंबी करोना टोन सुनी नहीं जाती
बेहतर है दूरियों का गम ही सहलू
आप कॉल करोगी तभी दो बातें करलूं

करोगी ना कॉल ?
मत भूलो, कि मेरा दिल नहीं लग रहा

-आपके कॉल के इंतजार में....

-Swapnil Thakur
__________

#AlmightysEmbryo #NadaniyaDilKi #SwapnilThakur

Nadaniya...Dil KiWo Geschichten leben. Entdecke jetzt