चाँद सा चेहरा

22 1 0
                                    

लोग कहते है, तेरे भी चेहरे से नजरे नहीं हटती
मै शराफत में पलके बंद भी कर लु
तो तुम ही तुम नजर आती हो
चुपके से फ़िर दिल में फ़िसल जाती हों

रुक जाओ यही दिल में
यहां दुनियां की नजरे नही पहुंचती
रख लूँगा सम्भाल कर यु हीं जिंदगी भर
तुम इजाज़त दो अगर

Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now