माँ, पापा, आज कह ही देता हूं..

14 1 0
                                    

आपके होणे से घर, घर लगता हैं
आपको खोने से, बहुत डर लगता हैं...

जब जाते हो घर से बाहर
ना लौटो तब तक,
नजरे बिछाते राहो पर

अजीबो गरीब खयाल आते हैं दिल में
कही हो तो नही, किसी मुश्किल में

खुशहाल लौट आ, आपको जब देखू
राहत से, पलक पे पलक  तभी मैं रखू

मांगता हूं आपकी, लंबी उमर की दुआ
हूं मैं ऐसा जनम से, जब से आपने छुआ

मां आपके आँखों से, हर पल ममता छलकती हैं
पापा आपके किए त्याग को, आँखे कैसे रोकती है?

मेरे लिए आप हो, मेरे जिने का मकसद
आपके ॠण तले, सदा रहे छोटा मेरा कद

जीवन की सारी खुशियाँ आपको देणा चाहता हूं
ना भूलें से दुःखाऊ, बस यहीं फ़रियाद करता हूं
मैं कह पाऊ, या ना कभी आपको
ख़ुद से ज्यादा प्यार, मैंने किया हैं आपको

और इसीलिए,
आपके होणे से घर, घर लगता हैं
आपको खोने से, बहुत डर लगता हैं...

चलो आज कह ही दिया ...
आप ही हो मेरे जीवन का दिया ...

Love you,
माँ, पापा

4th December 2022
#SwapnilThakur
Www.swapnilthakur.com




Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now