वह खास पल

37 1 0
                                    

नहीं भूल सका मैं वो पल

जब तुमने मुड़कर देखा था कल

दिल मे हुई ऐसी हलचल

तुम्हें पाने की दिल ने की फिर पहल

खुश रखूँगा, चाहे चलाना पडे खेत मे हल

मेरा प्यार देखना, मेरी कुटिया भी लगेगी फिर ताजमहल

चाहता हु, मेरे घर आओ, छमकाते इक दिन पायल

गोद मे तुम्हारे ही प्राण त्यागु, तेरे हाथ से पी आखरी जल

#AlmightysEmbryo

#SwapnilThakur

Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now