तु

14 1 0
                                    

तू मेरी शायरी, मेरी कविता, मेरा दोहा, मेरी नज्म
तू मेरी हसी, मेरी खुशी, मेरा दर्द, मेरी ज़ख्म

तु हकीम, तु दवा, तु पट्टी, तु ही मरहम
तु ठंड, तु गरम, तु सखत, तु ही नरम

तु बाग, तु फुल, तु खुशबू, तु ही ईत्र
तु कॅनवास, तु रंग, तु कुंची, तु ही चित्र

तु हवा, तु धूप, तु छाव, तु बादल
तु छाता, तु ऊन, तु आंचल, तु ही काजल

जिसमें तु नहीं, वह हैं ही नहीं
जहा तु नहीं, इस जहां का नहीं

मैं मैं नहीं, मैं मेरा नहीं
अगर तु नहीं, तो सवेरा नहीं

मैं हूं तुझसे ही, और तेरे लिए
जो भी थे मौसम, तेरी ही याद में जीये

अधुरी हैं जिंदगी, तेरे बगैर
तुझे चाहना ही, मानो जन्नत की सैर

#SwapnilThakur
www.swapnilthakur.com

Nadaniya...Dil KiWhere stories live. Discover now