शिकायतें: To do, or not to do, that's the question

48 1 0
                                    

किस किस बात की शिकायत करू तुमसे
तु समझना चाहे, तो ही, कुछ कहु तुमसे

शिकायते काफ़ी है, कहां से शुरू करू
तु बदलना चाहे, तो ही,  तुझे उनसे रुबरु करू

रिश्ते की डोर नाजुक है, इसलिए खामोश रह लेता हूं
तुम्हें खोने से डरता हूँ, इसलिए काग़ज़ों को ही कह देता हूं

खा तरस मुझ पे, उड़ ना आए, ये काग़ज़ तेरे पास
न कह दे, उन्हें भी, थी बरसों से तेरी तलाश

मैंने रखा है खयाल, काग़ज़ों में, कहीं नहीं हैं तेरा नाम
बस उन्हें पढ़ समझ ना जाना, तू ही हैं वह अंधेरी शाम

चलो मैं ही फेंक देता हूं, काग़ज़ों को कूडे दान में
फ़िर ना पता चलेगा तुझे, क्या लिखा था तेरी शान मे

मैं भुला दूँगा सारी शिकायतें फिरसे, सुबह की पहली किरण में
आखिर तेरे सिवाय मेरा भी, बचा है कौन जीवन में

#SwapnilThakur
#ManavPuraan
#NadaniyaDilKi
21st August 2021,
9:29PM

Nadaniya...Dil KiDove le storie prendono vita. Scoprilo ora