पाठ-20

128 8 0
                                    

अनु विक्रम की तरफ देखती रही दोनों एक दूसरे की तरफ मुंह करके लेटे थे ! नींद दोनों की आंखों से कोसों दूर थी !

तभी विक्रम ने अनु के हाथ पर अपना हाथ रख दिया ! अनु ने बिना कुछ बोले आंखें बंद कर ली !
विक्रम ने उसके बिल्कुल करीब आकर उसके हाथ से कंधे तक चूमना शुरू कर दिया !
अनु आंखें बंद करके सीधा लेट गई ! अनु की धड़कनें बहुत तेज हो गई थी ! पांच साल बाद उसे किसी ने दोबारा छुआ था !

रात में सन्नाटा बिल्कुल घुल चुका था अनु को अपनी तेज धड़कनें साफ सुनाई दे रही थी !
विक्रम ने अनु की गरदन से कान तक लगातार चूमना शुरू किया !
अनु पता नही विक्रम को रोकना ही नही चाहती थी ! उसे विक्रम की धड़कनें भी साफ सुनाई दे रही थी !

विक्रम उसे गले से पेट तक चूमने लगा फिर एकदम से विक्रम ने आई लव यू बोल कर अनु को अपने सीने से लगाते हुए अनु के होंठों पर अपने होंठ रख दिए !

विक्रम बहुत देर तक अनु के होंठों से पेट तक चूमता रहा ! अनु ने भी अपनी दोनों बांहों से विक्रम को भींच लिया !

अब दोनों पागलों की तरह एक दूसरे को चूमने लगे ! दोनों की धड़कनें बेकाबू हो गई थी ! दोनों बस चाहते थे कि वो प्यार की चरम सीमा तक पहुंच जाए ! अनु तडफ रही थी कि कब विक्रम उसमें समा जाए !
तभी विक्रम एकदम से एक तरफ हट कर बैड पर पैर नीचे करके बैठ गया !

अनु उसके इस तरह से एकदम से हटने से हैरान थी

अनु ने विक्रम के  पीछे से बैठे बैठे ही उससे लिपट गई !

विक्रम ने बैठे बैठे ही अपनी पीठ से लिपटी हुई अनु की बाहें पकड कर प्यार से उसके हाथ चूमता हुआ बोला : मुझसे गलती होने जा रही थी ! लेकिन मेरा मुझ पर कंट्रोल है तभी रोक लिया मैने खुद को ! जानता हू आज तुमसे सब कुछ कर सकता था तुम रोको गी भी नही लेकिन फिर मुझमें और राज में क्या फ़र्क रह जाता ! मै करुंगा तुम्हें जी भर कर प्यार लेकिन तुम्हें सारे हक देने के बाद !

विक्रम उठ गया बैड से और अपनी पैंट की हुक बांधता हुआ फ्रिज से पानी की बोतल निकाल कर पोने लगा !

नई सड़क पार्ट-1Όπου ζουν οι ιστορίες. Ανακάλυψε τώρα