पाठ-10

216 8 0
                                    

यह कह कर राज ने दोनों गिलास में बीयर डाल दी ! और अनु को गिलास उठाने के लिए इशारा किया !

अनु अभी भी मासूमियत से राज की तरफ देख रही थी जैसे कह रही हो कि मुझे नही पीना !
राज : यही प्यार है तुम्हारा ? मेरी खुशी के लिए इतना भी नही कर सकती ! मै तो चाहता हू तुम मेरी बीवी बनो और बिल्कुल माॅडर्न बनो !

राज की बात सुनकर अनु खुश हो गई कि राज तो उससे शादी तक का सोचने लगा है !

अनु ने फटाफट गिलास उठाया और राज को चीयर्स बोलते हुए गिलास अपने होंठों से लगा लिया !
पहले थोडी खांसी आई अनु को फिर गटागट पी गई !
राज : ये हुई ना बात राज की बीवी वाली !

राज ने खुद भी पी कर दो गिलास और भर दिए ! साथ साथ दोनों ने खाना भी खा लिया !

खाना खत्म करके राज बाथरूम में हाथ धोने चला गया ! उसके पीछे अनु भी उठ गई !

थोडा सा सर भारी सा हो गया था अनु का लेकिन उसे होश पूरा था !

राज और अनु फ्रैश होकर कमरे में आ गए !
तभी अनु बोली : टाईम क्या हुआ ?

राज : अभी पाच बजे है डेढ घन्टा ही तो हुआं है हमको यहां आये हुए !

अनु को तसल्ली हो गई कि अभी ज्यादा टाईम नही हुआ है क्योंकि वो पापा को आज ऐक्सट्रा क्लास का सात बजे तक का बोल कर आईं थी !

तभी राज ने अनु को अपनी दोनों बांहों में उठा कर बैड पर लिटा दिया !

अनु को बैड पर लिटा कर राज भी उसके साथ लेट गया और उसके बिल्कुल करीब आकर अपने होंठ अनु के होंठों पर रख दिए और अनु को बेतहाशा चूमने लगा !

अनु एक मीठे से एहसास से मचलने लगी ! राज अनु के होंठों से लेकर उसकी गरदन को चूमता हुआ उसके पूरे बदन को चूमने लगा ! अनु के पूरे बदन में एक सनसनी सी दौड गई !
तभी राज अनु के टाॅप के बटन खोलने लगा ! अनु और राज की सांसें तेज चल रही थी !

अनु तभी उठ कर बैठ गई और बोली : राज ये सब अभी नही ! शादी के बाद !

राज : नही जान आज मत रोको आज,ये प्यार ही है इससे हम एक दूसरे को और जाने गे ! और फिर शादी के बाद तो प्यार और बढ़े गा !

नई सड़क पार्ट-1Where stories live. Discover now