meera ka khoff-13

1 1 1
                                    

श्याम ने जैसे ही एक नई आईडी अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर देखी to श्याम की आंखें फेल गई....श्याम के पास पहले भी इस आईडी से कई  massage आ चुके थे.....

अभी शाम को samajh नहीं आ रहा था की वह करें तो क्या करें अगर वह आईडी को खोल कर संदेश को पढ़ा है तो क्या पता फिर से कोई नया धमाका हो जाए.....😟😟

लेकिन श्याम Piche भी हट नहीं सक्ता था तो क्योंकि जितनी बार भी इस आईडी से संदेश आए हैं वह श्याम के लिए बहुत जरूरी the .....

श्याम ने बड़ी हिम्मत करके kampte हाथों से आईडी को खोल ही लिया.....

आईडी को खोलने पर एक लैंडलाइन नंबर और एक संदेश शाम को मिला का ....

जिस्में लिखा था तुम्हारे लिए एक महत्वपूर्ण खबर है jaan ने के लिए ईस नंबर पर कॉल करो....

आईडी में और मैसेज में कुछ ऐसा वैसा नहीं था इसलिय श्याम ने एक बार तो राहत की sansh लि.... लेकिन जब उस ne अपने मोबाइल को उठाकर नंबर डायल किया तो श्याम एक बार के लिए सोच में पड़ गया....

श्याम सोचने लगा आखिरी ऐसा क्या है जो इसे मुझे व्यक्तिगत रूप से संदेश दिया गया है....लेकिन अगर किया है to Janna तो होगा क्योंकि पहले भी इस्की जानकारी सची ही थी....

श्याम ने अपने मोबाइल से उस नंबर पर कॉल लगा दी कुछ 10 से 12 सेकंड के अंदर दुसरी तरफ से कॉल रिसीव कर ली गई.....

श्याम -हेलो...

श्याम के हैलो bolte ही दसरी taraf से हंसने की आवाज आई सामने वाला बोला" मतलब मेरा यकिन सही निकला आखिर तुमने मुझे कॉल कर ही लिया....."

श्याम बोला" कौन हो तुम...? और तुमने इस तरह से मुझे नंबर क्यों भेजा और क्या jante हो तुम.....???

सामने वाला व्यक्ति बोला "बड़ी जल्दी हो रखी है आपको श्याम बाबू सब कुछ jaan ने की जरा सबर तो rakho....😏😏

श्याम बोला "मुझे बकवास करना भी पसंद नहीं है और करने वाले भी पसंद नहीं है सिद्ध point पर आओ....😡😡

उसके बाद में सामने वाला बोला" आ जाएंगे इतने भी क्या जल्दी है जरा हाल-चाल तो पूछ लेने दो.....

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Sep 28, 2023 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

kuwari maa Where stories live. Discover now