मीरा का ख़ौफ़-3

1 1 0
                                    

मीरा ने bacche को उठाकर apni गोद में ले लिया और कमरे की लाइट off करके बहार होल में आ gayi....

हॉल में आकर मीरा ne vansh को चुप करना चाहा लेकिन बच्चा चुप ही नहीं हो रहा था.... मीरा उसे- हिलाकर बोले जा रही थी बेटा वंश चुप हो जाओ....लेकिन वंश मीरा की एक भी बात नहीं सुन रहा था....😔😔

मीरा ne वंश को यूं ही गोद में रखा और रसोई में चली गई रसोई में ja कर मीरा ने सबसे पहले गैस पर दूध गर्म रखा और कुछ समय बाद में उसे ठंडा करके हॉल में वापस आ gayi....

मीरा साथ ही साथ दूध को ठंडा कर रही थी और वंश के साथ बातें भी कर रही थी लेकिन वंश मीरा कोई भी बात सुनने के मूड में नहीं था.....

दूध ठंडा होने के बाद में मीरा ने वंश को होल से सोफे पर लेटाया और दूध को एक ड्रॉपर के साथ वंश को पिलाना शुरू कर दिया.....

जैसे ही वंश के मुह में दूध की पहली बूंद पड़ी वंश तुरंत चुप हो गया और अपनी छोटी सी जीभ को बहार nikaal लिया....😋😋

वंश के चुप होते ही मीरा के चेहरे पर भी एक बड़ी सी मुस्कान aa गई जो कल रात से शायद कहीं गुम थी....😊😊

यूं ही मीरा ने वंश को दूध पिला दिया और जब वंश का पेट भर गया तो उसने अपना मुँह dusri तरफ घुमा लिया जो मीरा के लिए एक इशारा था की अब उसे और दूध नहीं पीना है.....साथ ही साथ वंश ने मीरा को ट्रीट के तौर पर एक छोटी सी मुस्कान भी दी....☺️☺️

वंश के चेहरे पर मुस्कान देख कर मीरा और भी खुश हो gayi... मीरा को तो वंश के साथ बात करना इतना पसंद aa गया था उसे तो यह भी ध्यान नहीं रहा की उस ne अभी तक चाय नहीं पी है.....

मीरा और वंश यूं ही अपनी बात में लगे हुए the तबी piche से आती हुई माधुरी जी ने दोंन मां बेटा की नज़र utar ली.....और हाथ जोड़ हुई कान्हा जी से बोली" कान्हा जी मेरे परिवार की खुशी को वापस लौटा दिजिये.....और मेरे बच्चों को hamesha सलामत रखे....

(Piche khadi यह महिला उसका नाम माधुरी था यह मीरा की सास और शाम की मां थी.....माधुरी जी भी पिचले 3 महिने से मस्कुराना तो जैसे भूल ही गई थी और कान्हा जी से भी अक्सर शिकायत karti रहते thi.... तीन माह के बाद में यह पहली बार था की वह कान्हा जी से शिकायत ना करके कोई प्रार्थना कर रही थी)

kuwari maa Where stories live. Discover now