मीरा का ख़ौफ़-9

3 1 3
                                    

मीरा की आंख अपने आप अचानक से सुबह 5:00 बजे ही खुल गई थी मीरा जल्दी से अपने बिस्तर से उठी और अपना बिस्तर स्मेटने के बाद वंश के बिस्तर के पास चली गई....

वाह पर ja कर मीरा ने देखा की वंश और श्याम जी बड़े आराम से अपनी निन्द में हैं.....

मीरा ने वंश का कंबल ठीक किया और उसके बाद में अपने कपड़े लेकर बाथरूम में चली गई.....

नहाने के बाद में मीरा ने पूजा की तयारी की और पूजा करने लगी....लेकिन आज मीरा ने कोई भजन या आवाज न कर के सिद्धे से ही आरती कर दी....

उसके बाद में मीरा अपनी और माधुरी जी की चाय बनाने के लिए रसोई में चली गई चाय बनाने के बाद में मीरा ने माधुरी जी को चाय बना दी माधुरी जी सोई हुई थी इसलिय मीरा ने उनको जगाया.,...

जगने के बाद में जब माधुरी जी ने देखा की 6:00 बज गए तो वह बोली "क्या बात है मीरा बेटा आज आपने पूजा नहीं की क्या...??🤔🤔

माधुरी जी के पूछने पर मीरा ने बताया की पूजा के लिए 5:00 बजे ही कर ली थी....

माधुरी जी तो फिर बेटा हम ko ही गेहरी निंद आई हुई थी लगता है हमने आपकी आरती की आवाज जरा भी नहीं सुनी....

मीरा ने भी माधुरी जी की ha में ha मिला दी क्योंकि अगर मीरा माधुरी जी को सच बताती की शाम की वजह से उस ne आज आरती नहीं की तकी श्याम की निंद ना खराब हो जाए तो हो सकता है जब यह बत शाम को पता चले तो कोई नई गलतफहमी ना हो जाए...

और फिर मीरा माधुरी जी के पांव चुने के बाद में वपस से बहार आ गई....

वही माधुरी जी भी चाय पीने के बाद में शाम के पास वंश को देखने के लिए चली गई...माधुरी जी ने कमरे में जाने के बाद में शाम और वंश के सर को हल्के से छूआ और उनको हमेशा सुखी रहने का आशीर्वाद भी दिया....🤗🤗🤗

माधुरी जी ने मीरा को पहले ही बोल दिया था की आज शाम घर पर है तो वह श्याम के लिए खाना बनाना चाहती है ....इसलिय मीरा बस वंश के लिए दूध तैयर कर दे ताकी vansh उठ कर हला न मचाए....

मीरा ne बी बिलकुल वैसा ही किया उसके बाद में माधुरी जी मीरा को वंश के पास छोडकर खुद रसोई में नाश्ता बनने लग gayi....

kuwari maa Where stories live. Discover now