21. गीली हसी

16 3 0
                                    

तेरे गीली हसी के इस डेरे में ,
दिल हमारा हार गए!

तेरे मुस्कान के इस पेहेरे में ,
गम हमारा भूल गए !

तेरे आखों के इस झील में ,
लव्ज़ हमारे खो गए !

तेरे मासूम सी नज़र के जाल में ,
हम खुद ही तुमको सौप गए !

****

********

Syaahi !Where stories live. Discover now