11.मुझे बस तुम दे दो !

19 1 0
                                    

मेरे एहसास को लव्ज़ दे दो ,
मेरे लव्ज़ों को एहमियत दे दो !

मेरे जस्बातों को दिल का एक कोना दे दो ,
मेरे वजूद को एक राह दे दो !

मेरे राह को तुम बस अपनी मंज़िल दे दो ,
मेरे मंज़िल को अब तुम्हारी हाँ दे दो!

मेरे इस हाँ में तुम अपनी सलामती दे दो ,
मेरे इस हार में तुम अपनी जीत दे दो !

मेरे इस जीत में तुम हमारा साथ दे दो ,
मेरे इस ख़ुशी में तुम अपने गम दे दो!

मुझे बस तुम,
बस तुम दे दो !

Syaahi !Where stories live. Discover now