14.खामोशियाँ

21 2 2
                                    


हमारे दरमियान बातें कुछ ऐसी थी ;

कि दूरियों में भी नज़दीकिया थी !

बातों में शब्द नहीं थे ,

फिर भी प्यारी वह खामोशियाँ थी!

छोटे किस्सों में भी शामिल,

हमारी कुछ ऐसी कहानियाँ थी !

//////////
!!!!!!!!!!!

Syaahi !जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें