16.वक़्त

20 1 0
                                    

वक़्त कुछ ऐसा था,
कि उनके पास वक़्त ही न था!

शायद मेरी किस्मत में
वह शक्स ही न था!

कांच सा बिखरा हमारा
जस्बात ऐसा था,

की जोड़ने इस दिल को
उनका नाम ही काफी था!

......
..........
...............

Syaahi !Where stories live. Discover now