17.रिश्ते

31 2 0
                                    

कुछ बातों के अनकहे रहना ही बेहतर है ,
अल्फ़ाज़ों में बंदिश ही सही !
दिल को समझना ही बेहतर है ,
तसल्ली झूटी ही सही !
अश्कों का सुख जाना ही बेहतर है,
भले घुटन बेहद ही सही !
रिश्तों के टूटने से रिश्तों का सँभलना बेहतर है,
चाहे रिश्ते में गाठ ही सही !

*******
*****
***
**
*

Syaahi !Where stories live. Discover now