EP -1

6 0 0
                                    

"सत्ता है तो सबकुछ है " यही जिमीन के पिता ने उसे हमेशा बताया ।
भले हि उसे ये बातें बचपन मे समझ आयी हो या नहीं पर एक बार खुद सत्ता हाथ मे लेने के बाद जरूर आ गई । एक अजीब सा नशा था उस कुर्सी के अंदर , जो लोगो को अपने पीछे दौड़ाती थी , जिसपे एक बार बैठने के बाद ख्याल सिर्फ सत्ता के हि आते थे । इसी कुर्सी के कारण वो आज एक ऐसी जगह पर खड़ा था जहां पहुंचने का सपने किसी और ने तो क्या उसने भी कभी नहीं देखा था । एक ऐसा राजा बनने कि जिसके सिर्फ एक इशारे से आधी दुनिया तक तबाह हो जाती ।
आधी दुनिया उसके मुट्ठी मे थी और आधी उसके निशाने पर थी । एक ऐसा देश जिसके पास उस आधे भाग का अकेले तीन चौथाई भाग था ।

" नहीं जिमीन , पहले हमें उनसे बात करना चाहिए और अगर फिर भी वो नहीं मानते तो ठीक है जो तुम कहो । हम उनपर हमला करेंगे " जिमीन अपने अपने मंत्री , ह्वेन कि तरफ देखता है और फिर एक लम्बी सांस लेने के साथ अपना सर हाँ मे हिलाता है । उसे पता था कि उनको अपनी बातों मे उतरना आसान नहीं था पर फिर भी वो उनकी मानसिकता के बारे मे जानना चाहता था । जो आगे उसे लड़ाई के समय उनको तोड़ने मे मदद करेगी ,जो कि उसकी सबसे बड़ी रणनीति थी । उनके सबसे कमजोर कड़ी को इस तरह से तोड़ना कि वो दुबारा कभी जुड़ हि ना सके ।

" ठीक है पर इसबार मैं भी जाऊंगा तुम्हारे साथ " उसने अपने हाथ के पास रखी कप को उठाते हुए बोला और फिर कमरे मे लगी छोटी सी लाइब्रेरी के पास जाने लगा ।
उसके मंत्री ने उसको जाते हुए देखा , पर उसको ये समझ में नहीं आया कि उसके दिमाग मे चल क्या रहा है , वो अपने पीछे खड़े कुछ लोगो की तरफ देखता है जो कि उसके हि सलाहकार थे पर वो भी सिर्फ अपना कंधा उचका देते है और वापस से जिमीन कि तरफ देखने लगते है , जो कि उस लाइब्रेरी से एक किताब उठा कर लाया था और उसके पन्ने पलट रहा था ।

" शक्ति और शुद्ध - बुध्दि " वो उस किताब के पन्नों को अपनी उंगलियों से छूते हुए हुए बोला । उस किताब कि सिर्फ एक झलक काफी थी उसकी उस छिपि हुए भावनाओ को लाने मे सक्षम था जिसको वो हमेशा छिपाई हुए रखता था । उसकी सारी यादें जो उसकी माँ की मौत से जुड़ी थी सभी सामने आने लगती थी । किस तरह से अपने आप से छिपने के लिए , अपनी भावनओ से छिपने के लिए उसने अपने आप को कुछ इस तरह से काम मे उलझा लिया कि , कि आज वो कोई और बन चुका है ।
शायद आज वो जो कुछ भी है अपनी हि माँ कि वजह से है ना वो मरती और ना वो अपने से छिपने के लिए अपने आप को इस तरह मारता कि आज पूरी दुनिया उसकी मुट्ठी मे है ।

हिंदी // POWER AND CONTROL // HINDIWhere stories live. Discover now