सवाल - जवाब

6 2 0
                                    

लड़के के सवाल:-
क्या फर्क पड़ता है, मेरे आने तेरे जाने से ।
क्या फर्क पड़ता है, तेरे रूठने मेरे मनाने से ।
क्या फर्क पड़ता है, तेरे लिए उन रोशन चिरागो को ।
और क्या फर्क पड़ता है, खुद उदास मगर तेरा दिल बहलाने से ।।
क्या सच मे कोई फर्क पड़ता है ?
लड़की का जवाब:-
हाँ फर्क पड़ता है, तेरी दस्तक पे खिल जाने से ।
हाँ फर्क पड़ता है, तेरे गुरूर भूल जाने से ।
हाँ फर्क पड़ता है, दिल से जलाकर रोशनी के आयामों में ।
हाँ फर्क पड़ता है, तेरा खुद को भूल मुझे चाहने से ।।
हाँ फर्क पड़ता है - 2
लड़के के सवाल :-
क्या फर्क पड़ता है, तेरा गुस्सा दिखाने से ।
क्या फर्क पड़ता है, मुझ पर हक जताने से ।
क्या फर्क पड़ता है, जिंदगी की हिस्सेदरी में ।
क्या फर्क पड़ता है, तुझे अपना समझा जाने से ।।
क्या फर्क पड़ता है, बोलो....?
अब लड़की के जवाब :-
हाँ फर्क पड़ता है, दिल का गुबार निकाले जाने से ।
हाँ फर्क पड़ता है, अपना समझा जाने से ।
हाँ फर्क पड़ता है, खुशी - गम बाँटने को ।
और हाँ, फर्क पड़ता है, एक नयी कली खिलाने में ।।

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Apr 03, 2019 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

WishesWhere stories live. Discover now