26 वॉ दिन - 3 सितम्बर

11 1 2
                                    

26 वॉ दिन - 3 सितम्बर

सुबह होटल में योग किया नाष्ता लोहिया एकडेमी में किया। लोहिया आम्बेडकर मंच के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल उडीसा के प्रदेष के अध्यक्ष श्री हरीष महापात्रा, बीजू जनता दल के सांसद श्री मोहन जेना, नवक्रांति संगठन के अध्यक्ष पूर्व विधायक किषोर भाई, किषन पटनायक, अमिया पाण्डव, विधायक सुश्री सिपरा मलिक (केन्द्रपाडा) ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सभी ने सामाजिक न्याय से जुडे मुद्दो पर अपने बात रखी। श्री जेना ने बताया कि अधिकार नाम अखबार पिछले 10 वर्षाे से निकाला जा रहा है उन्होंने सामाजिक न्याय के संघर्ष में डॉ0 लोहिया के अमूल्य योगदान को सराहा सुश्री सिपरा मलिक ने कहा कि हमारा प्रयास सुन्दर पृथ्वी बनाने का है। समाजवाद का विचार ही पृथ्वी को सुन्दर बना सकता है श्री किषोर ने कहा कि हमारे पास विचार है जरूरत उन विचारो को लेकर व्यापक संधर्ष खडा करने की जरूरत है। श्री प्रषान्त मिश्राजी ने कहा कि मैं मार्क्सवादी था मैंने डॉ0 लोहिया की जाति व्यवस्था सम्बन्धी दृष्टि को जब मैं समझा तब मैं समाजवाद बना। यदि मेरी सामाजिक न्याय के प्रष्न पर समझ नही बनती तो मैं माओवादी होता। श्री हरीष ने कहा कि देष यदि डॉ0 अम्बेडकर तथा डॉ0 लोहिया के रास्ते पर चला होता तो देष की यह दुर्गती नही होती। उन्होंने कहा कि हम मंच और अखबार के माध्यम से सामाजिक न्याय के मुद्दे पर उडीसा में समझ बनाने तथा जागरूकता पैदा करने का काम कर रहे है। मैने कहा कि दक्षिण भारत में लोहिया और अम्बेडकर का विचार एकसाथ मिलकर समाज परिवर्तन की प्रेरणा दे रहा है। दोनो प्रणेताओं को मानने वाले एकसाथ काम कर रहे है यदि काम मंच के द्वारा उडीसा में किया जा रहा है। मैंने कहा कि यदि अनु0जाति जनजाति के सांसद मिलकर संसद में काम कर सकते है तो लोहिया,जे0पी0, अम्बेडकर को मानने वाले सांसद एकसाथ मिलकर संसद में क्यों नही काम नही कर सकते। मैंने कहा कि विष्व व्यापार संगठन के कृषि समझौते तथा एषियन इण्डियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का फैसला किसानो और लोकतंत्र के खिलाफ है। सरकार बिना देष के विधानसभाओ में चर्चा कराए तथा बिना संसद की सहमति लिए किसान विरोधी समझौते लगातार करती जा रही है जिसके विरूद्ध व्यापक एकजुटता बनाने की जरूरत है।

सप्त क्रांति विचार यात्राजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें