🌺थारे वास्ते रे ढोला,नैन म्हारे जागे रे,सारी सारी रैन जागे🌺

161 20 208
                                    

भाग - ३६ (chapter -36 🌺For you my dear husband, I don't sleep for nights, waiting for your arrival🌺)

*कृपा कर अंग्रेजी अनुवाद को भी पढ़ें,ताकि अर्थ समझने में कोई समस्या न हो।
(Kindly go through the English translation,so that you can better appreciate the meaning)


*कृपा कर अंग्रेजी अनुवाद को भी पढ़ें,ताकि अर्थ समझने में कोई समस्या न हो।(Kindly go through the English translation,so that you can better appreciate the meaning)

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.




उठों बन्नी सजो जल्दी, तुम्हें ससुराल जाना है🌻

तेरे बाबा हज़ारी ने,ये शुभ दिन आज लाया है।

बन्नी के मुखड़े री छबि प्यारी,बनडी लागे सब सु न्यारी,🌻

या तो खिलतोड़ी (खिली हुई)फुलवारी, कुल उजियारी लागे।

बन्नी रा तीखा तीखा नैन,जाने सावणिये (सावन) री रैन,

बन्नी रा मेंहदी राच्यां हाथ,बन्नी म्हाने प्यारी लागे।🌻

Uthon Banni Sajo Jaldi, Tumhen Sasuraal Jaana Hai,
Tere Baba Hazaari Ne,Ye Shubh Din Aaj Laaya Hai
(*Dear bride,the time has come by the grace of your lovely father ,to dressed up as a bride to leave for your husband's house)

Banni ke mukhde ki chabi pyaari,Banndadi laage sab sun nyaari,
Ya toh khiltodi phulwaari,kul ujiyaari laage,
Baani ra teekha teekha nain,jaane saavniye ri rain,
Banni ra mehndi rachyan haath,banni mhane pyaari laage.

(*The countenance of the bride looks radiant,she looks one in a million ,just like a blooming valley of flowers,who will prosper the clan of the groom.
The beautiful dark eyes of bride looks like the thunderous night of Monsoon season ,the heena laiden hands of her,makes her oh -so-lovely)

इस गीत के बोल और बन्नी से सजे संवरे हम.... कल रात जो इनसे(राम) बात हुई ,लगा कि शायद सुकून की नींद आ जायेगी।पर नहीं,जब हर दुल्हन की नींद उड़ जाती है तो निद्रा देवी हम पर कैसे कृपा करती?...सुबह जब मां हमें जगाने आई तो हम पहले से ही तैयार थें ... एक बार और तैयार होने के लिए... सच कहें तो अब विदाई का सोचने का भी मन ना हुआ।बस एक ही विचार था... कि जल्द से जल्द जो होना है हो जाए। यहां से जाना तो है ही ,तो बस...हां कहते हैं कि बारात को लेकर उतावला होना अच्छी बात नहीं पर..पर हम बस चाहते थें कि ये हां और ना की स्थिति से जान छूटें....और अब ज्यादा देर तक तो इस कमरें में सजे धजे बैठना ...ना हो पाएगा हमसे।ये भवन,ये हमारे ही पूर्वजों की जगह है जो की अब सामुदायिक भवन के रूप में स्थापित है ,जहां समाज का काम होता है।किसी बड़ी होटल की बजाय यहां पर शादी के लिए इन्होंने (राम) सबको मना ही लिया ताकि वो पैसे बच्चों के काम आ सकें...और हमारे घरवाले तो खुश ही थें क्योंकि बेटी अपने घर से ही विदा होगी....

छाप तिलक सब छीनी रे....Where stories live. Discover now