धीरें-धीरें मचल ए दिल - ए- बेकरार, कोई आता है..🌼

199 23 12
                                    

भाग -८ (Chapter - 8 Dheere Dheere Machal E Dil-E-Bekrar ,Koi Aata Hai 🌼 Crave Slowly My Restless Heart, Someone Is Coming🌼 )

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

प्रिया के दादाजी - बेटी इंद्रा,ये हमारी बाई सा जी राज कहां हैं? आज क्या अपने ससुराल वालों के प्रेम से ही पेट भर लिया,जों भोजन पर नहीं हैं?

Priya's grandfather- Dear Indra,Where is our darling daughter (Priya)?Looks like she is already satiated with all the love from her in-laws, not having the dinner?

हमारी बाई सा जी राज कहां हैं?...ये शब्द पर्याप्त थें,राम को एक ही पल में असहजता और उमंग से भरने के लिए...

Where is our darling daughter?...these words were enough for Ram to feel uncomfortable yet an anticipation all at once...

इंद्राणी(राम को अपने हाथों से खिलाते हुए)- वे तो अपने कक्ष में हैं,कहा बाद में भोजन ग्रहण करेंगी।

Indrani(Making Ram eat from her hands only)- She is in her room, informed me about having her dinner later..

कुमुद - ये सब तो बहाने हैं,मां सा।

Kumud- All these are her excuses,mother.

बहाने,क्यूं? अपने ही घर में भोजन करने के लिए बहाने की क्या जरूरत पड़ गई उन्हें..?और इस प्रकार राम ने अपना सर नीचें कर लिया और अपना समस्त ध्यान उनकी बातों पर..

Excuses,why? What's the need for making excuses in her own house about the food..? And Ram just did a head down and concentrated on their talks..

राम की दादीजी - तो क्या हम सब से शर्मा रहीं हैं वे? हमनें समझाया भी था कि सब अपने है यहां।

Ram's grandmother- Is she shying away from us? I had told her that everyone is family here.

कुमुद(सर हिलाते हुए)- अरे दादी सा,बात आप सबकी नहीं, किसी विशेष व्यक्ति की है..और ऐसा कहते ही सबके मुख की जिज्ञासा को दूर करते हुए ,कुमुद ने किसी दिशा में संकेत किया..

Kumud(nodded)- Grandmother, it's not about others but the special one,..and saying so to resolve everyone's confusion, Kumud pointed towards ..

सबकी दृष्टि अपनी ओर पाकर,राम शर्म से भर गए।पर करते भी क्या तो बस अपना सर झुका लिया...

Feeling every eye on him,Ram was flushed.But what could he do,so just lowered his head...

सब एक स्वर में - हमम.....

All in unison-Hmmm...

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

कुमुद (जैसे आज ही अपनी हसी का कोटा पूरा करेंगी)- हा हा हा, हे भगवान , हा हा आज तो हस हस कर प्राण निकल जाएंगे हमारे..

छाप तिलक सब छीनी रे....Where stories live. Discover now