सलोना सा सजन है और मैं हूं 🏵️

163 19 23
                                    

भाग १७- (Chapter 17-Salona Sa Sajan Hai Aur Main Hoon 🏵️My charming lover and Me🏵️)

एक दिन में दो बार नाराज़ कर दिया राम,पहले तो मां और दोस्तों ने बचा लिया..अब तेरी " बेटी" वाली बात का क्या होगा?

You have made her upset twice in a row, earlier Maa and my friends saved me from her wrath...now what about this 'my daughter ' thing?

प्रिया के पीछे भागते हुए...

Running behind Priya..

अरे रुकिए ज़रा..किसी मैराथन में भाग लेने का मन बना लिया है क्या अचानक?

Please stop , will you?... Have you planned to participate in a marathon out of nowhere?

राम की बातें सुनकर प्रिया के पग आगे ना बढ़ सके सो राम की ओर देखकर रुक गई।

Hearing Ram's words, Priya couldn't move her feet anymore hence her steps halted as she saw Ram..

राम(हांफते हुए)- हे भगवान अच्छा हुआ कि आप रुक गई।एक तो पहले उन साहब ने इतना गुस्सा दिला दिया और फ़िर आप ये बिना बात की दौड़ लगा रही हैं।बीपी बढ़ गया , हे भगवान..और राम अपनी दवाई निकालने लगे।

Ram (panting)- Thank God that you stopped finally. Firstly that man made me angry and now you are doing this race for no reason.My bp has shot up, Oh Lord...and Ram started taking out his medicine.

राम- पानी मिलेगा?

Ram - Can I get some water?

प्रिया (चौंकते हुए)- क्या,अब बीच रास्ते में पानी कहां से लाए और कोई ज़रूरत नहीं है दवाई की।आप बस गहरी सांसे लीजिए बस।

Priya (startled)- What,from where will I get water for you here?And moreover there's no need for medicine.You just take deep breaths, that's all.

राम(घबराते हुए) - नहीं दवाई तो लेनी पड़ेगी और हां उन काका के घर चलते हैं। अभी तो इतने इंप्रेस हैं कि पानी तो पिला ही देंगे,क्या कहती हो।दवाई लेना ज़रूरी है, आई नीड टू कॉम डाउन क्योंकि तुम्हारा दिमाग गर्म रहता है तो मेरा शांत रहना ज़रूरी है।

Ram (getting scared for himself)- No,i have to take the medicine.Ohh yeah, let's go to that uncle's place.He is so impressed that he will give me some water for sure,what say? Medicine is important as I need to calm down for you are a hot-headed so it's important for me to be calm and composed.

प्रिया (चिढ़ते हुए)- आप ...ये ना अब ज्यादा हो रहा है बहुत।हम शान्त ही रहते हैं और गुस्सा भी आपके कारनामे ,नहीं खतरनाक कारनामे देखकर आता है।तो ज़रा ख़ुद पर ग़ौर फरमाइए जनाब तो दोनों की राह आसान हो जाए।

छाप तिलक सब छीनी रे....Where stories live. Discover now