मेरे जिक्र में शामिल तेरा ही एक नाम है☀️

Bắt đầu từ đầu
                                    

Then,what....And Ram's grandfather fumbled as he saw his wife approaching ....

दादाजी (हड़बड़ाते हुए)- तो क्या, कुछ भी तो नहीं,ये राम भी ना बातों में लगा लेते हैं हमें..

Grandfather (Fumbling)- Then what, nothing .Ram engages me in his talks....

राम (सर हिलाते हुए)- जी,ये हमें बता रहें थें कि कैसे आपने उन्हें जीवन में सही फ़ैसला लेने में मदद की है हमेशा...

Ram (shaking his head)- Yes,he was telling me how you always helped him in finding the right path in life...

दादीजी - हां जी चंद्र,हम बहुत अच्छे से जानते हैं इन्हें भी और आपको भी।दादाजी को देखते हुए.....,और आप तो निरे बालक है ना कि आपको कोई काम की याद ही नहीं रहती,चलिए मुहूर्त निकलवाना है ना....और दादीजी वहां से जाने के लिए तैयार हो गई।

Grandfather - Yes Chandra,i know you and him very well. Looking at Dadaji(grandfather).....And you are still a kid right that you don't remember anything important,come we need to ask about the auspicious day, isn't?....And the grandmother was all set to leave from there.

दादाजी (धीमें स्वर में)- अगर हमें इतनी अक्ल होती कि पत्नी को कैसे शांत किया जाए तो क्या कहने...चंद्र ,आप ही हमारी स्कूलिंग कर दीजिए थोड़ी... अजी, कहां रह गए?....और राम के दादाजी पवन की गति से दौड़ पड़े।

Grandfather (in low voice)- Only if I knew how to handle my wife,how great it would have been.... Chandra,you do my schooling in this regard...What is taking you so long?.....And Ram's grandfather literally flew from there...

राम - दादा सा,सबको सामने वाली की थाली में ही ज्यादा घी नज़र आता है।जब आप आज भी अपनी पत्नी से डरते हैं तो फिर मेरी तो क्या ही बिसात है ...और मेरी वाली तो..

Ram -Dada Sa(Dear Grandfather), everyone thinks the other person is happier than him/her(The grass is always greener on the other side of the surface.)If you are still scared of your wife to this date then i am nothing in front of you...and mine is(Priya)...

ट्रिंग,ट्रिंग....

Tring,Tring...

राम - हां बोल आदि

Ram -Yeah,tell me Aadi

बृंदा - आदि,नहीं मैं हूं जान... क्या बात है शादी पक्की हो गई तो अपनी जान को भूल गए..

Brinda - It's me jaan,not Aadi....you just forgot me as your marriage got fixed....

राम - ऐसा कभी नहीं हो सकता जान,वो बस तेरी तबीयत ठीक नहीं थीं तो मैं डिस्टर्ब नहीं करना चाहता था।कैसी है तू अब,वैसे मैं आदि के कॉन्टैक्ट में था।

छाप तिलक सब छीनी रे....Nơi câu chuyện tồn tại. Hãy khám phá bây giờ