Chapter- 12

13 1 6
                                    

Caleb, meanwhile booked a car, to meet at Uttam Nagar West Metro Station, so that they do not have to wait, while reaching at road. Since it was early morning of weekend, there were no people at Metro Station.

कैलेब ने पहले ही एक गाडी बुक कर दी थी, जो की उत्तम नगर पछिम के मेट्रो स्टेशन पे मिलेगी, ताकि उन्हें रोड पर इंतज़ार ना करना पड़े । चूँकि सुबह का समय था, ज्यादा लोग नही थे मेट्रो स्टेशन पर ।

Shah Jahan and Caleb boarded the car. The car starts moving towards Hasthal village, where the minaret is standing.

शाहजहाँ और कैलेब गाडी में बैठे । गाडी हस्थाल गाँव की तरफ बढ़ना चालु हुई, जहा मीनार खड़ी है ।

Shah Jahan- This minaret is in dilapidated conditon. There used to be a lodge here too ? Where is it ?

शाहजहाँ - इस मीनार के हाल तो काफी बुरे है । यहाँ एक आरामगाह हुआ करती थी । वह आरामगाह कहा है ?

Caleb- Your Highness. I am not able to find it.

कैलेब- बादशाह सलामत, मै उस आरामगाह को दूंढ नहीं पा रहा हूँ ।

Shah Jahan-Who is looking after this minaret? Who is the ruler now-a-days of Hindustan ?

शाहजहाँ - इस मीनार का रख रखाव क्यों नहीं किआ गया ? अभी हिंदुस्तान पे किसका राज है ?

Caleb- Your Highness, technically people are the rulers. The people choose their representative to be sent to parliament, who thereafter do the public work.

कैलेब- बादशाह हुज़ूर, अगर देखा जाए तो जनता की हुकूमत है । जनता अपने प्रतिनिधि को चुनकर संसद भेजती है, जो फिर जनता के लिए काम करता है ।

Shah Jahan- So my people are not interested in preserving their heritage? Well, all this can be dealt later. Firstly let's do the thing for which we are here. I have asked you to bring certain things here. Bring them here.

शाहजहाँ- तो क्या हमारी प्रजा, मीनारों को रख रखाव के बारें में नही सोचती ? खैर ये सब बाद में, पहले मेरे सामने बो प्रस्तुत किआ जाए, जिसके लिए तुम्हे कहा गया था ।

Caleb- Yes, Your Highness, certainly. You have asked me to bring certain things. Here is a pot, a hammer and water.

कैलेब- जी बादशाह सलामत. आपने एक घड़ा, एक कलश, एक हथोडा और पानी मंगवाया था । ये सब वस्तुए ये रही बादशाह हजूर ।

Shah Jahan- Very good. Lets go inside the minaret.

शाहजहाँ- बेहतर है । मीनार के अन्दर चला जाए ।

Shah Jahan looked at the walls of minaret, carefully for a long time. Thereafter he ordered to use hammer on a specific spot of wall. Caleb started hammering the wall. A duct appeared after the outer stones were removed. Caleb stopped his hammer. Shah Jahan move ahead towards wall. From the secret duct, he took out a key, made of silver. Shah Jahan became angry, but contained his anger and move beneath the stair case, to open another duct, using the silver key. He found another key, made of silver. He was boiling from anger.

शाहजहाँ काफी देर तक मीनार की दीवारों को देखता रहा I बादशाह ने फिर दीवार के एक निश्चित स्थान पे हथोडा चलाने का हुकुम दिया । कैलेब हथोडा चलाना शुरू करता है ।
दीवार में एक खाली जगह निकलती है । कैलेब हथोडा चलाना रोकता है । शाहजहाँ दीवार की तरफ आगे बढता है और उस दीवार की उस खाली जगह से एक चांदी की बनी चाबी निकालता है । शाहजहाँ चाबी को देख कर, गुस्से से आग बबूला होता है, परन्तु वह अपने गुस्से को शांत करता है और सीढ़ी के नीचे एक ओर खाली जगह से दूसरी चांदी की चाबी निकालता है । शाहजहाँ को चाबी देख कर फिर गुस्सा आता है ।

Caleb- Is there something wrong done by me, Your Highness?

कैलेब- मुझसे कोई गलती हो गयी बादशाह हुज़ूर ?

Shah Jahan- No.

शाहजहाँ- नहीं ।

Shah Jahan then measured five steps from footsteps of staircase. Thereafter he ordered Caleb to hammer the floor of the minaret.

शाहजहाँ फिर सीढियों से पांच कदम नाप के आगे चलता है I फिर बादशाह कैलेब को मीनार के फर्श पे हथोडा चलाने का आदेश देता है ।

A Metro RideWhere stories live. Discover now