71

202 22 56
                                    

यार है वो
मेरी शान है वो
मेरे हार लफ्ज़ की
पहचान है वो

पागल सी है
पर नादान है वो
दुनिया के सच्चाई से
अंजान है वो

प्यारी सी है
मेरी चट्टान है वो
हर दर्द से बचाने वाली
मुस्कान है वो

अनोखी है वो
मेरा ईमान है वो
मेरा दिल, मेरा जिगर
मेरी जान है वो

क्योंकि हिन्दी में कुछ बात है...Where stories live. Discover now