वो बर्फीली रात पार्ट -3

61 3 0
                                    

उसकी वो नशीली सी आंखे, उसने जिस प्यार भरी नजर से मुझे देखा ना, मेरी दिल की धड़कन तेज हो गई।

मैंने सड़क की तरफ मुंह किया और पड़ती हुई बर्फ को देखने लगी। बड़ी ही खामोशी सी छा गई थी। मुझे अपनी दिल की धक - धक बहुत तेज सुनाई दे रही थी। की आदित्य ने चाय की चुस्की लेते हुए मुझसे पुंछा " क्या तुम इतनी जल्दी शादी करना चाहती हो "

हां ये बहुत जल्दी की शादी तो थी। मैंने अभी गिरज्वेशन ही तो पूरी की थी। और आदित्य मुझसे 5 साल बड़ा था। उसने तो गिरज्वेसन और पोस्ट गिरज्वेशन बहुत ही कम उम्र में पूरी कर ली थी।

और फिर PHD करने के बाद अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गया था। की उसने मेरी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा।

" कहां खो गई आप" मैं ने एक नजर भर आदित्य को देखा और कहा मम्मी और पापा चाहते हैं। की मैं पहले शादी कर लू फिर आगे पढ़ाई करु। मेरी बात खत्म ही होई थी। की आदित्य ने कहां तुम क्या चाहती हो?

शादी से पहले पड़ना या शादी के बाद, फिर उसने कहा वैसे क्या तुम माथे में सिंदूर लगाकर पैरों में बिछिया पहन कर अमेरिका जैसी यूनिवर्सिटी में पड़ पाऊंगी।

कहीं न कहीं उसकी ओर मेरी सोच मैच कर रही थी। मैंने कहां, जब से शादी की बात हुई है।
मैं भी इस बात से परेशान हूं।

आदित्य ने मेरे हाथ में चाय का खाली कप थमाते हुए कहां,, चलो इस प्रॉब्लम को भी सॉल्व करते हैं। हम पहले इंगेजमेंट कर लेते है। इंगेजमेंट के बाद तुम मेरे साथ अमेरिका चलना वहां तुम्हारी पढ़ाई पूरी होने के बाद हम शादी के बारे में सोचेंगे।

मैं आदित्य को देखते हुऐ उसकी बाते सुन रही थी। की उसने मुझे तिरछी नजरों से देखा और कहां तब तक हम एक साथ रहेंगे।
और शादी से पहले हमे एक दूसरे को जानने में हेल्प होगी।

उसने मुझे बड़े ही शालिके से देखा और हल्की सी स्माइल देकर नीचे चला गया। उसकी वो तीखी सी नजर मुझे चुभ सी गई। और मैं अपने आप मुस्कुराने लगी। क्या मैं उसे पसंद आ गईं थी?

वो बर्फीली रातWhere stories live. Discover now