Chapter 24.. Palak (part 1)

51 6 3
                                    

हैलो दोस्तों, बिल्कुल नया और रोमांचक भाग प्रकाशित किया जा चुका है। और मुझे उम्मीद है कि आपको आज का भाग पसंद आएगा। मैंने दिल लगाकर और नींद को भुलाकर 😉😄 इस चैप्टर को लिखा है। लेकिन फिर भी अगर कोई कमी हो तो प्लीज़ संभाल लेना। और अपने कमाल के एक्स्पीरियंस इस चैप्टर के कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर×2 साझा करिएगा।
साथ ही मैं छुपेरुस्तम पाठक को भी धन्यवाद करती हूं जो बिना भूले मेरी कहानी पढ़ रहे है। लेकिन अगर आप यूंही सिर्फ़ छुपेरुस्तम बने रहे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए प्लीज़ इस कहानी को अच्छी रेटिंग दे और अपनी खुशी तथा अनुभव ज़ाहिर करे। इस असंभव सी यात्रा का हिस्सा बने। एक लेखक काफ़ी मेहनत और लगन के साथ कोई कहानी लिखता है। और आपको उसकी कहानी पसंद आती है फिर भी अगर आप उसके साथ अपनी खुशी साझा नहीं करेंगे तो ये कितनी दुख की बात होगी। मेरे लिए आपके वोट और कॉमेंट कीमती रहेंगे। इसलिए अपनी खुशी साझा करना बिलकुल न भूले।
आपकी, बि. तळेकर ♥️
•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°

कहानी अब तक: रह-रहकर उस मायावी राजकुमारी के कहे शब्द मेरे जहेन में घूम रहे थे। वापस लौटने के कैफ में वो कई बेगुनाह लोगों की जान ले चुकी थी, जो किसी भी प्रकार से जायज़ नहीं था। मगर उसकी हरकतें देखकर ये भी ज़ाहिर था कि पलक के सामने शुरूआती दिनों में मेरी रखी गई शर्त की वजह से वो शैतान राजकुमारी पलक पर सीधे वार नहीं कर पाई थी। वरना वो पलक को कब की मार चुकी होती। मगर अपना मक़सद पुरा करने के लिए उसने इस बार अपने शिकार को मारने के लिए दूसरा तरीका इजार्द किया था। लेकिन मैं ये बात नहीं समझ पा रहा था कि जब सो बलि चढ़ाने के बाद राजकुमारी का मक़सद पुरा हो सकता है तो उसने ऐसा क्यों कहा कि 'उसके और उसके मक़सद के बीच केवल ये लड़की यानी पलक थी.!? जबकि पलक उसका सौवा नहीं बल्कि निन्यानवा शिकार थी।

Asmbhav - The Mystery of Unknown Love (1St Edition) #YourStoryIndiaजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें