जय जवान

94 9 1
                                    

जय जवान
जय जवान
जय जवान
जय जवान

जय जवान मेरे वतन की
तु शान है तु जान है ईमान है
तु है तो सारा संसार है
मेरे देश की तु कमान है!

आँधीयाँ आयेंगी कितनी
तु रोकने उसे सक्षम है
वादियों में चट्टानों से खडा है
बाजू ओं ए फ़ौलादी दम है!

देश की हर मुश्किल घडी में
रहता है तु ख़ुदा से आगे
हर धर्म का है सलाम तुझे
हे इश्वर तुझको नमन् हैं!

फूलों में हैं खुशबु जैसी
हर दिल पे तेरा राज है
धड़कन है तु जिस ममता की
उस माँ का तु अभिमान है!

झ़ील

अक़्स Where stories live. Discover now