झंकार

By Shubhamq183

2.1K 400 90

#1 in poetry___7. 7. 18 and 19. 8.17 कागज़ के झरोखों से झांकते, मेरी स्याही में लिपटे अलफाज.... More

तन्हाइयाँ
पत्थर की नारी
एक शहर
श्मशान
आ गए तुम
बादल और किसान
आस बाकी हैं
सहस्त्र क्रान्ति
बातों में वो बात कहां
परिंदे
एक अधुरी दास्तां
मुसाफिर
ख्वाहिश
मुझे फिर से

शहादत का जशन

111 23 11
By Shubhamq183

सुबह के 4 बजे,
वो सुनसान गली,
अचानक मेरी नींद खुली,
वहां सन्नाटे को चीरते हुए कुछ शोर था,
दुर से देखा तो एक पल मातम-सा लगा,
पास जाके पुछा, तो पता चला,
वो शहादत का जशन था,
जो उसके पिता की आंखों से झलका कम था,
बहुत दर्द था उसकी माँ के सीने में,
जो झलका था अश्कों की बूंदों में,
यूँ ही बेहाल था वो घर,
दुख का आलम था,
कुछ ये कहना था बेटे का,
कि पापा को कल ही तो आना था, 
बीबी सदमें में थी,
बेटी रो-रोके चीखी थी,
एक बहन थी उसकी भी,
जो चौखट पर सहमी-सी बैठी थी,
उस घर का अब यही हाल था,
कि वो आधा-सा श्मशान था,
कुछ दर्द था कुछ आंसू थे,
कुछ घर में रोने वाले थे, 
कुछ गम था कुछेक किस्से थे,
जो अब सबके हिस्से थे,
शहीद को आखिरी विदाई में सबने सलाम किया,
आज फिर एक घर ने बेटे को देश के नाम किया ।
 
                                                 - शुभम

Continue Reading

You'll Also Like

338K 41.6K 80
It's a story between the neighbours who are poles apart...but..but...but..things gonna happen between them will definitely bring them closer...❤️ Are...
28.9K 1K 20
This story is totally a fiction inspired from the stories of ancient india, where women in India had to face a lot more difficulties and had also had...
Pyar Ki Ek Dasta By L.D

Mystery / Thriller

87.1K 2.7K 43
Doh dil kismat se milte hai aur pyaar ki rah par nikal padte hai. Purvi Tiwari Has a little secret sealed from the world buried deep down in her hear...